शमशाबाद। शमशाबाद क्षेत्र के धमैना रोड पर आबादी क्षेत्र में चल रहे अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर बुधवार को एसडीएम फतेहाबाद ने छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही में एसडीएम ने रिफिलिंग सेंटर से करीब 51 घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर और रिफिलिंग करने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
एसडीएम फतेहाबाद एम अरुन्मोली ने बताया कि जनसुनवाई में मिली समझ शिकायत के आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई तो शमसाबाद के धमैना रोड पर अवैध रूप से टेम्पो और चार पहिया वाहनों में गैस रिफिलिंग होते पाई गई। इस दौरान मौके से 51 घरेलू एलपीजी सिलेंडरों, गैस रिफलिंग के उपकरण समेत दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।
इसके अलावा छापामार कार्यवाही में बरामद सामान को कब्जे में लेकर आपूर्ति विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अन्य क्षेत्रों में चल रहे अवैध गैस सर्विस सेंटर पर जल्द ही छापेमारी कर कार्यवाही की जाएगी।