आगरा। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन बृज की पावन भूमि आगरा में 22 से 25 नवंबर तक आयोजित हो रहा है। इस अधिवेशन के सभी सत्र और आयोजन के साथ इस कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों की जानकारी देने के लिए आगरा कॉलेज मैदान पर बने अस्थाई कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि लघु भारत दर्शन के इस राष्ट्रीय एकात्म के भाव से आयोजित यह अधिवेशन देश की युवा पीढ़ी में भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के संकल्प को और दृढ़ करेगा। देशभर के कार्यकर्ता प्रतिनिधियों की सहभागिता का यह अधिवेशन सभी के लिए अत्यंत ही उत्साहवर्धक और ऐतिहासिक होगा। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लक्ष्य को लेकर होने वाले इस 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन में विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा होगी। राज्य विश्वविद्यालय की स्थिति, पर्यावरण का लगातार प्रदूषित होना, जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35A हटाने के बाद कि स्थिति, देश का वर्तमान परिदृश्य, करतारपुर कॉरिडोर का स्वागत, नशाखोरी से ग्रसित होता युवा, देश विरोधी ताकतें, एक देश एक निशान एक विधान एक संविधान की व्यवस्था, बेरोजगारी, रोजगार परिदृश्य एवं संभावनाएं, महिला विमर्श और युवा इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक और प्रस्ताव रखे जायेंगे।
अधिवेशन में अनेकता में एकता के भाव को अंगीकृत करने वाला संस्कृति का अनूठा संगम दिखाई देगा। अधिवेशन स्थल पर एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें विद्यार्थी परिषद के 70 सालों के इतिहास में किए गए श्रेष्ठ कार्यों को दर्शाया जाएगा, साथ ही महापुरुषों व देश के गौरवशाली ऐतिहासिक व्यक्तित्वों व विशेषताओं का भी प्रस्तुतीकरण होगा। अधिवेशन में देश के अमर शहीदों की याद में जलियांवाला बाग का स्मारक भी बनाया जाएगा। अधिवेशन स्थल पर लगने वाली इस प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन 22 नवंबर को होगा।
23 नवंबर को सुबह नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महामंत्री को विधिवत पदभार ग्रहण करेंगें। राष्ट्रीय अधिवेशन का विधिवत शुभारंभ 23 नवंबर को होगा। 24 नवंबर को विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित होंगें एवं देश भर से आने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ सत्रस: चर्चाएँ होंगी जिनमें विद्यार्थी परिषद की आगामी कार्य योजना की रणनीति, कार्यपद्धति व संगठन विस्तार पर चर्चा होगीं।
25 नवंबर को अधिवेशन में प्राध्यापक यशवंत राव केलकर युवा पुरुस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह युवा पुरुस्कार सागर रेड्डी को अनाथ बच्चों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा। पुरुस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी पूरन डाबर मौजूद रहेंगें।
विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौहान का कहना है कि यह अधिवेशन पूरे देश भर के कॉलेज कैंपस में राष्ट्र निर्माण की अलख जगाने वाले विद्यार्थी कार्यकर्ताओं का अधिवेशन है। पूरे देश भर के राष्ट्रभक्तों के इस विशाल समूह के मंथन में देश व समाज के लिए तमाम सकारात्मक परिवर्तनकारी विचारों का निर्माण होगा। जोकि देश व समाज को एक नई दिशा व ऊर्जा प्रदान करने वाला होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय मंत्री उदय इनाला, प्रांत अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य गुंजन पंडिता, प्रांत मंत्री आशुतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।