आगरा। शिवसेना जिला प्रमुख बीनू लवानिया के नेतृत्व में सैकड़ों शिवसैनिकों ने स्व. बाला साहब ठाकरे की पुण्यतिथि को बड़े जोर शोर से मनाया। स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी सन 1966 को हुआ था। महाराष्ट्र में कट्टर हिंदुत्व और मराठों के लिए उन्होंने ऐसे काम किये जिसके बाद वहां समाज उन्हें भगवान की तरह पूजता था। राजनीति के क्षेत्र में भी उनका अनूठा योगदान रहा। उन्होंने 17 नवंबर को अंतिम सांस ली थी। स्व बाला साहब ठाकरे की पुण्यतिथि को शिवसेना जिला प्रमुख के जिला कार्यालय कुंद कुंद जैन धर्मशाला पर बड़े जोर शोर के साथ मनाया गया। हवन यज्ञ आहुति के साथ साथ चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान बाला साहब अमर रहे के नारे लगाते रहे।
शिवसेना जिला प्रमुख ने बताया कि स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे ने हिंदुत्व के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। यही वजह है शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि को सेवा और संकल्प के रूप में मनाती है।
पुण्यतिथि के अवसर पर जहां हवन यज्ञ आहुति का कार्यक्रम किया गया है तो वहीं गरीब निराश्रित बेसहारा लोगों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया था। इस मौके पर शिवसैनिकों ने स्व. बाला साहब ठाकरे के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया।