488
फतेहाबाद। कस्बा के सेंट जेवियर विद्यालय में शुक्रवार को बच्चों द्वारा नवरात्र व दशहरा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रामलीला का ऐसा मंचन किया कि विद्यालय परागण में बैठे बच्चों के अभिभावक व बच्चे मोहित हो उठे।
बच्चों द्वारा रामलीला मंचन के दौरान राम भरत मिलाप, राम वनवास, राक्षसों का वध, सीता हरण, लंका दहन, राम रावण युद्ध, राम द्वारा रावण का वध आदि की लीलाओं का मनोहारी मंचन कर सभी का मन मोह लिया। रामलीला के वाद विद्यालय प्रांगण में बनाए गए। विशाल रावण के पुतले का राम के रूपों का मंचन कर रहे बच्चों द्वारा अग्निबाण मारकर रावण दहन का आयोजन भी किया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र बघेल, पीसी मेतु, विनीता यादव, ऐना दीन, कंचन गुप्ता, अंजू शर्मा, अविचल शर्मा आदि मौजूद रहे।