Home » सर्राफ़ व्यवसायियों से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले अपराधी हुए गिरफ्तार

सर्राफ़ व्यवसायियों से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले अपराधी हुए गिरफ्तार

by admin

आगरा। सर्राफा व्यवसाई श्री ज्वेलर्स और कपड़ा व्यापारी पार्वती क्लॉथ स्टोर से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले तीन रंगदार को थाना सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि सदर थाना क्षेत्र में स्थित पार्वती क्लॉथ स्टोर के स्वामी से एक करोड़ की रंगदारी और कोतवाली थाना क्षेत्र के चौबे जी के फाटक में स्थित श्री ज्वेलर्स के स्वामी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी पत्र के द्वारा मांगी गई थी। जिसकी शिकायत व्यापारियों ने पुलिस से की थी।

व्यापारियों से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले रंगदारों को थाना सदर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। रंगदार विपिन कुमार, नरेश और प्रमेंद्र है। तीनों जनपद इटावा के रहने वाले हैं जो ताजनगरी में अपराध की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

पत्र के माध्यम से रंगदारी मांगने वाले रंगदारो को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्राधिकारी सदर विकास जायसवाल के नेतृत्व में थाना सदर पुलिस कों सफ़लता मिल गयी है। तारघर डाक ऑफिस से स्पीड पोस्ट पत्र के जरिए प्रमेंद्र नरेश और विपिन कुमार ने सर्राफा व्यवसाई और कपड़ा व्यापारियों से एक एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। थाना सदर पुलिस ने तीनों ही रंगदारो को गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें जेल भेजा जा रहा है।

रंगदारी मांगने वाले गैंग का सरगना नरेश कुमार है। नरेश का अपराध से पुराना नाता रहा है ।अपराध की दुनिया में नरेश ने सन 2012 में कदम रखा था। नरेश इटावा जनपद के भरथना में एस ए वी इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत था। 2012 में गबन के आरोप में नरेश जेल गया और बर्खास्त हुआ था। इसके अलावा जेल से छूटने के बाद नरेश 2016 में कैंट जीआरपी से फर्जी इंस्पेक्टर बनने के मामले में जेल गया था। इसके बाद सन 2018 में नरेश झांसी से फर्जी सीबीसीआईडी बनकर जेल गया था।

एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता की और तीनों ही रंगदार को चालान कर पुलिस ने एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

Related Articles

Leave a Comment