आगरा। मंगलवार सुबह ताजमहल पर उस समय खलबली गच गई जब विदेशी पर्यटक ने मेहताब बाग की झाड़ियों में बैठ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए ड्रोन उड़ा दिया। ताजमहल के पास ड्रोन उड़ने की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए। आनन फानन में पुलिए ड्रोन की जानकारी में जुट गई और ड्रोन उड़ाने वाले पर्यटक की तलाश में जुट गयी।

मेहताब बाग में काफी तलाशने के बाद पर्यटक झाडियों में बैठा दिखाई दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इंस्पेक्ट थाना पर्यटन दिनेश कुमार ने बातया की पर्यटक का नाम चीयू है जो चायना का रहने वाला है। पर्यटक ताजमहल भ्रमण पर आया है जो होटल रेडीसन में ठहरा हुआ था।
इंस्पेक्ट थाना पर्यटन दिनेश कुमार ने बताया कि पर्यटको पूरी जानकारी थी की ताज पर ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। इसलिए उसने जल्दी सुबह उठकर मेहताग बाग से उड़ाने की योजना बनाई। पर्यटक से ड्रोन कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है की कहीं यह ड्रोन सेटेलाईट से तो कनेक्ट नहीं था। ड्रोन सभी चिप और अन्य सामना कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। पर्यटक ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया है।