आगरा। मिलावट खोरो पर शिकंजा कसने और नवरात्र व दशहरे पर्व पर आम जनमानस को मिलावट रहित फलाहार, मेवे व फल उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य को लेकर अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आगरा आशीष मौर्य के नेतृत्व में चार टीम का गठन किया गया जिन्हीने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य वस्तूओं की दुकानों पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप भी देखने को मिला। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूने भरे उन्हें जांच पड़ताल के लिए भेजा गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की पहली टीम ने छलेसर स्थित वॉल मोड पर अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान उन्होंने 1 नमूना -साबूदाना,1नमूना -टोमेटो प्यूरी, 1 नमूना- मि.बैक्टर पिज़्ज़ा पास्ता, 1-नमूना माउथ फ्रेशनर का लिया।दूसरी टीम ने अपनी इस कार्रवाई को ग्रामीण क्षेत्र उजरइके अंजाम दिया और 1 नमूना साबूदाना तथा 1 नमूना मखाना का फर्म- टी 9 प्लस से का लिया।
तीसरी टीम ने आगरा शहर के कमला नगर में छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान कमला नगर में हड़कंप मच गया। दुकानदार इधर-उधर होने लगे। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बंसल स्टोर प्रो. विनय बंसल और फार्म अरबरिया ट्रेडर्स प्रो.राजेश गुप्ता की दुकान 1 नमूना कुट्टु आटा का लिया।
विभागीय टीम ने बताया कि आज चार टीमों ने आगरा शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई के दौरान कुल 10 नमूने खाद्य सामग्री के लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। अगर जांच में यह सभी नमूने फेल पाए गई तो सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।