Home » पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे जानलेवा हमले से सिंधु सभा में आक्रोश

पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे जानलेवा हमले से सिंधु सभा में आक्रोश

by admin

आगरा। पाकिस्तान के अंदर हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार और हत्या जैसे गंभीर घटनाओं को लेकर भारतीय सिंधु सभा (उत्तर प्रदेश) में तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। बताते चलें कि अभी हाल ही में पाकिस्तान के कराची में सिंधी समाज की एक कन्या डॉ नम्रता चंदानी उनमादियों की ताजा शिकार हुई है जिसे हत्या के मामले को आत्महत्या दिखाए जाने की कोशिश की जा रही है।

इसके अलावा घोटकी जिले में लगातार हिंदू परिवारों पर हो रहे हमले मंदिरों का तोड़फोड़ और जबरन धर्म परिवर्तन किए जाने को लेकर भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश के लोग अब सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं।

इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पाकिस्तान के अंदर हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार, मंदिरों पर तोड़फोड़ और जबरन धर्म परिवर्तन किए जाने के संदर्भ में अपनी आक्रोश व्यक्त करते हुए इन घटनाओं को तत्काल रोके जाने की मांग की है।

ज्ञापन देने वाले भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों का कहना है कि घटनाओं को लेकर कराची ही नहीं बल्कि पूरे देश में भारी आक्रोश है जिसके चलते सिंधी समाज सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन की बात कह रहा है।भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों का ज्ञापन लेकर प्रशासन ने इस ज्ञापन को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाने की बात कही है।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत भोजवानी, कन्हैया सोनी, मनोज नोतनानी, घनश्याम जेसवानी सहित सिंधी समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment