Home » भारी वाहन ने बस को मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल सहित तीन की मौत

भारी वाहन ने बस को मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल सहित तीन की मौत

by admin

मथुरा। कस्बा बरसाना में गुरुवार की रात भीषण हादसा हो गया। किसी भारी वाहन ने जेनर्म बस (महानगर बस सेवा) को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
गुरुवार को राधारानी के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग बरसाना गए थे। रात को करीब ढाई बजे श्रद्धालु जेनर्म बस में सवार होकर मथुरा के लिए लौट रहे थे। जब यह बस गोवर्धन-बरसाना रोड पर गांव हाथिया के पास पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर होते ही बस में चीखपुकार मच गई। बस का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे को देखकर राहगीरों ने घटना स्थल की ओर दौड़ लगाई और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से तीन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों में हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह पुत्र तोताराम निवासी नगला चंदू(राया), प्रेमवती पत्नी झम्मनलाल निवासी चिनेटा कैंट बरेली और इंदू सिंघल पत्नी संदीप सिंघल निवासी मौहल्ला मोहता, मेरठ कैंट थे। रविंद्र चौधरी पुत्र दिगंबर चौधरी निवासी भगवती बिहार, दिल्ली और जावित्री देवी घायल हैं।

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। इस पूरी घटना में एक हेड कांस्टेबल की भी मौत हो गयी है।

Related Articles

Leave a Comment