आगरा। नकली और अवैध दवाओं का कारोबार करने वालों पर ड्रग विभाग की नजर लगातार बनी हुई है। इसी के चलते आज थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के टेडी बगिया पर राजा मेडिकल पर छापा मारकर ड्रग विभाग ने कार्रवाई की। कार्रवाई में हजारों रुपए की दवाइयां पकड़ी गई, जो नकली और एक्सपायरी डेट की थी।
बताया जा रहा है कि यह मेडिकल पिछले 10 साल से अवैध रूप से चल रहा है। ड्रग विवाहग की पूरी टीम ने मौके से सारी दवाओं के सैंपल लेने के बाद मुकद्दमा दर्ज़ किया है और मेडिकल स्टोर संचालक के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की ड्रग विभाग के अधिकारी बात कर रहे हैं।
देखने वाली बात होगी इस कार्यवाही से दवाओं का अवैध कारोबार करने वालों पर कितनी रोक लगेगी।