Home » वांछित अपराधियों के ख़िलाफ़ आगरा पुलिस का अभियान जारी, ईनामी बदमाश गिरफ़्तार

वांछित अपराधियों के ख़िलाफ़ आगरा पुलिस का अभियान जारी, ईनामी बदमाश गिरफ़्तार

by admin

आगरा। अपराधियों पर शिकंजा कसने में आगरा जिले को सफलता हाथ लग रही है। बेहतर पुलिसिंग और मजबूत मुखबिर तंत्र से पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र से फरार चल रहे वांछितों के साथ चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसमे 10-10 हजार के इनामी बदमाश भी शामिल है।

एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर जिले भर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चल रहे अभियान में शमशाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शमसाबाद पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। इस पूरे मामले का खुलासा एसएसपी बबलू कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि शमशाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश राजाखेड़ा की तरफ से हिमायुपुर से तिवरिया मझरा वाले रास्ते से होते हुए कुबेरपुर की ओर जाने वाले है। मुखबिर की सूचना पर बातये गए स्थान पर घेराबन्दी की और दबिश देकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनो अभियुक्त जितेंद्र और कृष्णा हत्यारे है जो एक साल से वांछित चल रहे थे। इन दोनों शातिरों ने अगस्त 2018 में मोहनसिंह नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी थी और उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए थे।

वांछित अपराधियों की धरपकड़ में मलपुरा पुलिस को भी सफलता हाथ लगी। मलपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर चेकिंग अभियान चलाकर घेराबन्दी की और वांछित अपराधी राजेश पुत्र जलसिंह को गिरफ्तार कर लिया। जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्रीय पुलिस का कहना था कि शातिर अपराधी राजेश काफी समय से फरार चल रहा था।

Related Articles

Leave a Comment