मथुरा। छह वर्षीय एक बच्चे की हत्या का मथुरा पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बच्चे की हत्या के आरोप में उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बच्चे के कातिल तक पहुँची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की और आरोपी ने बच्चे की हत्या की बात स्वीकार कर ली।
गौरतलब है कि थाना हाईवे के शंकर विहार कॉलोनी से जयप्रकाश नाम के व्यक्ति का पांच वर्षीय बेटा कृष्णा उर्फ योगेश गायब हो गया था। जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी थी लेकिन बच्चे के गायब होने के कुछ ही घंटों के बाद उसका शव इंडस्ट्री एरिया में बाउंड्री वॉल के समीप मिला था। इस घटना से गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षण शलभ माथुर ने बताया कि इस पूरे मामले की छानबीन के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला गया जिसमें मृतक कृष्णा और आरोपी युवक को देखा गया। मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान योगेश के रूप में की। योगेश उनका पड़ोसी था जो शादीशुदा है और उसका बच्चे के घर आना-जाना था। बच्चा उसे चाचा कहता था लेकिन परिजनों ने बताया कि योगेश पर पहले भी बच्चे की हत्या का आरोप लग चुका है।
एसएसपी ने बताया कि बच्चा जब अपनी मां के पीछे जा रहा था तभी हत्यारोपी योगेश ने उसे रोक लिया और उसे बहलाकर बाउंड्री के अंदर ले गया। वहां पर योगेश ने बच्चे से कुकर्म का प्रयास किया। बच्चा जब चीखा तो योगेश ने उसका मुंह और नाक दबा दी। उसके प्राइवेट पार्ट पर योगेश द्वारा दांतों से काटे जाने के निशान भी हैं। बच्चा इस बारे में किसी को बता न दे इसलिए योगेश ने उसकी हत्या कर दी और शव को बाउंड्री के बाहर फेंकने के बाद दूसरे रास्ते से भाग निकला।
पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी को सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया। घटना के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो घटनास्थल के समीप एक फैक्ट्री के सीसीटीवी पर पुलिस की निगाह गयी। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो उसमें बच्चे के पीछे नेकर और टीशर्ट पहने एक युवक जाता दिखा। वही युवक बच्चे को बाउंड्री के अंदर ले जाते दिखा। इसे जब परिजनों को दिखाया गया तो परिजनों ने योगेश को पहचान लिया। पुलिस ने योगेश के घर पर दबिश दी, लेकिन वह गायब हो गया। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने गोवर्धन चौराहे से योगेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में योगेश ने घटना स्वीकार ली।
पुलिस ने बताया कि योगेश को जब पता लगा कि सीसीटीवी में एक नीली टीशर्ट में युवक दिखा है और उस पर पुलिस को शक है तो योगेश ने उस नीली टी शर्ट को जला दिया, जो घटना के समय वह पहने था। पुलिस ने टीशर्ट की राख के अलावा उसके अंडरगार्मेंट कब्जे में कर लिए हैं।
पुलिस कप्तान ने बताया कि चार वर्ष पूर्व भी योगेश पर कॉलोनी के ही एक अन्य बच्चे की हत्या का आरोप लगा था। तब भी एक बच्चे की दुराचार के बाद हत्या कर दी गई थी और शव को कुएं में फेंक दिया था। एसएसपी ने इस मामले सख्त कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया है।