आगरा। सरकार के साथ साथ तमाम सामाजिक संगठन और एनजीओ समाज को नाबालिग बच्ची की शादी न करने के प्रति जागरूक बना रही है। कानून की धाराओं के यह एक अपराध में और इस जुर्म के लिए सजा का भी प्रावधान है लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग बच्चियों की कच्ची उम्र में शादी करने के प्रति अपनी सोच नही बदल पाए है। इसलिए आज भी समाज में यह अपराध हो रहा है। ऐसा ही कुछ एत्मादपुर थाना क्षेत्र रहनकला गांव में देखने को मिला।
इस गांव में नाबालिग बच्ची की शादी होने की सूचना चाइल्ड हैल्पलाइन आगरा कोर मिली जानकारी पुख्ता होने पर चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार को दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छलेसर पुलिस चाइल्ड लाइन संस्था के साथ गांव रहनकलां गांव में मोहन सिंह के घर पहुँची। इस घर मे एक बालिका के हाथों पर हल्दी की रस्म निभाई जा रही थी। पुलिस और चाइल्ड लाइन संस्था ने बालिका की उम्र पूछी तो वो 14 साल की थी और कक्षा 7 की छात्रा थी। पुलिस ने तुरंत नाबालिग की शादी रुकवाई और बालिका को चाइल्ड हैल्प लाइन भेज दिया गया।
बताया जाता है कि नाबालिग के पिता ने उसकी शादी फतेहाबाद के भमरौली गांव निवासी पवन पुत्र सहतोली से कल टेबकर दी थी और गुरुवार को ही उसकी बारात आनी थी। पुलिस ने बेटी को चाइल्ड हैल्प लाइन की रितु वर्मा व असलम खान के सुपुर्द कर आगरा भेज दिया।