Home » लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराई बस, 7 की मौके पर मौत 40 घायल

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराई बस, 7 की मौके पर मौत 40 घायल

by pawan sharma

शुक्रवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस समय चीख पुकार मच गई जब सवारियों से भरी हुई एक बस खड़े ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे को देखते ही क्षेत्रीय लोगों ने बचाव कार्य के लिए दौड़ लगाई और पुलिस को भी इस घटना की सूचना दे दी। हादसा इतना भीषण था कि सात लोगों की मौके मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए आगरा के अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे। 

घटना शुक्रवार सुबह की है। आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 27 के समीप यह हादसा हुआ। बताया गया है कि सवारियों से भरी बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी। माइलस्टोन 27 के समीप चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और रेत से भरे ट्रक से जा टकराई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़ गए। बस में चीख-पुकार मच गई। घटना में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में सात वर्षीय बच्ची भी शामिल है। 

घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने लोगो के साथ मिलकर बस में सवार घायलों को बाहर निकाला और फतेहाबाद के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग बिहार के अलग अलग जगहों के रहने वाले थे। जयपुर मेहनत मजदूरी करने जा रहे थे। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान करने के प्रयास कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment