आगरा। अज्ञात चोर अभी तक तो सूने घर मे चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे लेकिन अब अज्ञात चोर शराब के ठेके को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला थाना पिनाहट के गांव अर्जुनपुरा में देखने को मिला। इस गांव में स्थित देशी शराब के ठेके को चोरो ने अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोर ठेके के ताले तोड़कर हजारों की नगदी और शराब को चुराकर ही ले गए।
थाना क्षेत्र के अर्जुनपुरा स्थित पिनाहट भदरौली मार्ग पर राजीव नामक व्यक्ति का सड़क किनारे देसी शराब का ठेका है। सोमवार को संचालक शराब के ठेके को दुकान बंद कर ताला लगा कर घर चला गया था। सुबह मंगलवार को जब संचालक अपना ठेका खोलने आया तो देखा देशी शराब के ठेके के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा खुला पड़ा था जिसे देखकर संचालक दंग रह गया।
उसने ठेके के अंदर देखा तो ठेके के अंदर रखी दो दर्जन शराब की पेटियां सहित इनवर्टर बैटरी चोरी हो चुकी थी। ठेका संचालक ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी कर ठेका संचालक की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।