Home » लाइन ठीक करने के दौरान दौड़ा करंट, विद्युत कर्मी गंभीर रूप से झुलसा

लाइन ठीक करने के दौरान दौड़ा करंट, विद्युत कर्मी गंभीर रूप से झुलसा

by pawan sharma

फतेहाबाद के बाह रोड बाईपास पर समय अफरा तफरी मच गई जब एक विद्युत खंभे में अचानक से करंट दौड़ गया और उस विद्युत खंभे पर विद्युत लाइन ठीक कर रहे संविदा कर्मचारी उसकी चपेट में आ गया। करंट लगने से संविदा विद्युत कर्मचारी खंभे से चिपक गया। यह देखकर लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने इस घटना की जानकारी विद्युत विभाग को दी। तुरंत उस लाइन की विधुत कट की। क्षेत्रीय लोगों की मदद से विद्युत कर्मचारी को खंभे से नीचे उतारा और उसे इलाज के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण उसे आगरा रेफर कर दिया गया।

घटना सुबह की बताई जा रही है। विद्युत विभाग के संविदा विद्युत कर्मचारी फतेहाबाद के बाह रोड बाईपास के पास लगे खंभों पर काम कर रहे थे। बताया जाता है कि इस काम के लिए शट डाउन भी लिया गया था लेकिन काम करने के दौरान तारो में कैसे करंट आया यह पता नही लग पाया। इस पूरी घटना में संविदा कर्मी धर्मेन्द्र बुरी तरह झुलस गया जिसे गंभीर अवस्था मे आगरा रेफर कर दिया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया के विद्युत कर्मी खंभे पर काम कर रहा था तभी करंट लगने से वो चिपक गया। इसकी सूचना तुरंत विद्युत विभाग के ऑफिस में दी लेकिन वहां से कोई नहीं आया।

फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र में काम करने के दौरान विद्युत कर्मचारियों के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही है लेकिन विद्युत विभाग इसे गंभीरता से नही ले रहा है। जिसके कारण संविदा कर्मचारी बे वक्त मौत के मुंह में जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment