आगरा। उत्तर विधान सभा सीट पर होने वाला उपचुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए भी साख का सवाल बन गया है इसलिए कांग्रेस पार्टी भी इस सीट पर जीत के लिए पूरा दमखम लगाए हुए है। उत्तर विधानसभा प्रत्याशी रणवीर शर्मा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए आगरा लोकसभा संसदीय सुरक्षित क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशी प्रीता हरित भी कोई कोर कसर नही छोड़ रही है।
प्रीता हरित उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में ऐसे जनसंपर्क कर रही है जैसे वो खुद इस सीट से चुनाव लड़ रही हो। इतना ही नही इस उप चुनाव को लेकर लोकसभा प्रत्याशी प्रीता हरित ने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुकी है और कांग्रेस प्रत्याशी रणवीर शर्मा के जनसंपर्क से संबंधित जिम्मेदारी भी सौप चुकी है।
लोकसभा प्रत्याशी प्रीता हरित ने बताया कि उन्होंने हाल ही आगरा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा है और उस दौरान उत्तर विधान सभा मे भी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने जनसंपर्क किया था। आज उन्ही कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी रणवीर शर्मा के लिए घर-घर जनसम्पर्क कर जनता से वोट मांग रही हूं। इस जनसंपर्क के दौरान पहले की तरह ही जनता का प्यार और भरोसा मिल रहा है।
फिलहाल लोकसभा चुनाव के नतीजे कुछ भी हो लेकिन प्रत्याशी प्रीता हरित की कांग्रेस पार्टी में सक्रियता ने साफ कर दिया है कि आगरा शहर में वो संगठन को मजबूत करने में जुट गई है।