आगरा। इस भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए रेलवे विभाग आगरा रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहा है। भीषण गर्मी के दौरान कहीं रेलयात्री जगह-जगह पेयजल के लिए ना भटके इसके लिए रेलवे अधिकारियों ने प्राथमिकता के आधार पर पेयजल की सभी व्यवस्थाओं को आगरा मंडल के सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर दुरुस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्राथमिकता के आधार पर स्टेशनों पर शीतल पेयजल के वाटर कूलर के साथ साथ वॉटर एटीएम मशीन को भी दुरुस्त करा जा रहा है जिससे सफर के दौरान इस भीषण गर्मी में रेलयात्री को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
आगरा रेल मंडल के डीसीएम एसके श्रीवास्तव ने बताया कि इस भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा दिक्कत रेल यात्रियों को पेयजल के लिए होती है। इसीलिए वॉटर एटीएम के साथ-साथ वोटर मशीन को भी दुरुस्त करा दिया गया है जिससे रेलयात्री को हर स्टेशन पर शीतल पेयजल मिल सके और उसे इधर उधर न भटकना पड़े। इतना ही नहीं सभी स्टेशनों पर लगने वाली ट्रॉली पर स्वच्छ और ताजे फलों को रखने के निर्देश वेंडरों को जारी किए हैं जिससे यात्री को सफर के दौरान ताजे फल उपलब्ध हो सके।
भीषण गर्मी में सफर के दौरान यात्रियों को लूज मोशन और डिहाइड्रेशन जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाते है। इसके लिए आगरा रेल मंडल के सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर दवाइयों का भी प्रबंध किया गया है।