आगरा। ट्रेन में नशीले पदार्थो की होने वाली तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से तस्करों के गिरोह को तोड़ने कक कवायदे कर रही है जिससे अपराधों पर अंकुश लग सके। आरपीएफ और जीआरपी को अपने इस विशेष अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजामंडी रेलवे स्टेशन आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया जिनके पास से लगभग 10 किलो गांजा बरामद हुआ है। जीआरपी ने दोनो युवकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।
जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि गुरुवार शाम राजामंडी पर चेकिंग के दौरान दिल्ली साइड की ओर दो युवक खड़े हुए थे। युवक संदिग्ध प्रतीत होने पर उनकी जांच की गई तो उनके बैग से करीब 10 किलो मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ। बैग से गांजा बरामद होने पर दोनो युवक अमूल्य नि0 जूनागढ़ उड़ीसा और लवली नि0 जूनागढ़ उड़ीसा को गिरफ्तार कर लिया। अमूल्य के बेग से 5 किलो सौ ग्राम और लवली के बैग से 5 किलो गांजा बरामद हुआ।
जीआरपी कैंट इंसेक्टर विजय चक ने बताया कि बीती शाम ट्रैन में चेकिंग के दौरान इन दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। यह ट्रेन के माध्यम से गांजे को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में सप्लाई करते थे। इस गिरोह के अन्य लोगों की पूछताछ की जा रही है साथ ही इनके संबंधित थानों से आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।