फिरोजाबाद में जब उत्साहपूर्वक लोग अपने मत का प्रयोग कर रहे थे उसी वक्त फिरोजाबाद के ब्लाक नारखी के गांव मुनिया के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। आक्रोशित ग्रमीणों ने बूथ संख्या 359 खेड़ा पर जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा भी काटा। ग्रामीणों के मतदान के बहिष्कार की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में जिला प्रशासन की ओर से मौके पर एसडीएम देविंदर पाल सिंह अधिनिस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँच गए।
एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह ने ग्रमीणों से वार्ता की और उनकी समस्याओं को भी सुना। इस दौरान एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और मतदान करने की अपील की लेकिन आक्रोशित ग्रामीण नही माने और अपनी मांग पर आड़े रहे।
मतदान का विरोध कर आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि जब से यह गांव बसा है विकास के लिए तरस रहा है। जनप्रतिनिधि चुनाव के समय आते है झूठे आश्वासन देकर चले जाते है लेकिन इस क्षेत्र का आज तक विकास नही हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मूलभूत सुविधाएं नही है। गांव में टूटा फूटा रास्ता है और उसमें भी गहरे गहरे गड्ढे बने हुए है जो आये दिन हादसों का सबक बन रहे है।
ग्रमीणों का कहना था कि जब तक मौके पर जिला अधिकारी नही आते वो मतदान नही करेंगे। अभी तक जिन्होंने वोट डाल दिये है वो ठीक है लेकिन अब एक भी वोट इस बूथ पर नही डलेगा।