आगरा। मतदाताओं को अपने इस अधिकार के प्रति विगत कई दिनों से जागरूक बना रहे प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने मत का प्रयोग किया। जिले के मुखिया जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार और जिले के कप्तान अमित पाठक में भी मतदान के प्रति जुनून देखने को मिला।
मतदान की व्यस्थाओं का निरीक्षण कराते हुए जिलाधिकरी एनजी रवि कुमार और एएसपी अमित पाठक ने भी मतदान किया और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी अपलोड की। जिले के दोनों बड़े अधिकारियों ने मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से हर मतदाता से इस राष्ट्रीय पर्व में भाग लेकर मतदान करने की अपील की कि वोट आपकी ताकत है आप आने मतदान से एक अच्छी सरकार चुन सकते है तो भ्रष्ट नेताओं को इस राजनीति से बाहर भी कर सकते हैं।
वोट करने को लेकर उत्साहित पूर्व में मिस बंगाल शिवांकिता दीक्षित मुम्बई से आगरा पहुँची। शिवांकिता दीक्षित ने अपने परिजनों के साथ साकेत विद्यापीठ बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मुम्बई से आगरा आकर वोट करने से समाज मे एक सकारात्मक संदेश जाएगा जिससे हर व्यक्ति कहीं भी हो अपना मतदान जरूर करे। उन्होंने कहा कि आज का युवा जागरूक है जो अधिक संख्या में वोट करने के लिए निकल रहा है।