आगरा। ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के दिशा निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान में क्षेत्रीय पुलिस को सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की स्पेशल टीम के साथ मिलकर अरनोटा पुल के पास से चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिसमें फतेहबाद आगरा के एक हिस्ट्रीशीटर राजवीर भी शामिल है। पुलिस ने चारों वाहन चोर से चोरी के वाहन और हथियार भी बरामद किए हैं। क्षेत्रीय पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर इन चोरो से पूछताछ शुरु कर दी है।
क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि चारों वाहन चोर शातिर अपराधी है जो वाहनो की चोरी करते है या फिर वाहनो को लूट लेते हैं। मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर राजवीर अरनोटा पुल के पास आ रहा है। इस सूचना पर पुल के पास घेराबन्दी की और हिस्ट्रीशीटर राजवीर के साथ अन्य तीन वाहन चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
राजवीर नि0 फतेहबाद, पुरुषोत्तम नि0 खंदौली, छोटे सिंह नि0 फतेहबाद, और सुखवीर नि0 फतेहबाद निवासी है जो गैंग बनाकर अलग अलग जगह वाहन चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इन सभी से 12 चोरी के मोटर साईकल के साथ एक तमंचा 315 बोर का और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पकड़े गए वाहन चोरों का आपराधिक इतिहास रहा है।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में कौन कौन शामिल है और यह चोरी की बाइक का क्या करते है इसकी पूछताछ चल रही है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेजा जाएगा।