थाना फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम पुठ पुरा में उस समय कोहराम मच गया जब गांव के एक घर मे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गयी। देखते ही देखते सिलेंडर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। घर से चीखपुकार की आवाज सुनकर क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुँचे। लोगों ने पानी और गीली बोरिया डालकर आग को बुझाया गया लेकिन तब तक इस आग में घर में मौजूद 7 बच्चों सहित 9 लोग बुरी तरह झुलस गए। लोगो ने तुरंत सभी को प्राथमिक उपचार के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना स्थल पर मौजूद ग्राम पुठपुरा के निवासियों ने बताया कि गया प्रसाद के घर पर उसकी भतीजी क्षमा खाना बना रही थी। तभी अचानक गैस के सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगा। चूल्हे की आग ने गैस रिसाव वाले सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते तेजी से आग घर में फैल गई और घर में खाना खा रहे बच्चे और लोग इस आग की चपेट में आ गए।
लोगों ने बताया कि इस घटना में घायल हुए बच्चों और परिजनों को बेहतर इलाज के लिए आगरा और जयपुर रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद से परिवार के लोग सदमे में है।