आगरा। बैंकों से करोड़ो रूपये का लोन लेकर बैंकों को चूना लगाकर फरार हुआ 25 हजार का इनामी नटवरलाल रजत कुलश्रेष्ठ आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। आगरा पुलिस और एसटीएफ नोएडा ने संयुक्त रूप से इस कार्यवाही को अंजाम देकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आगरा पुलिस और एसटीएफ ने इस नटवरलाल को नोएडा से गिरफ्तार किया है। नटवरलाल राजत कुलश्रेष्ठ पर धोखाधड़ी करने से संबंधित कई मुकदमे न्यू आगरा थाने में दर्ज थे जिसमें रजत कुलश्रेष्ठ फरार चल रहा था। पुलिस ने इस 25 हजार के इनामी नटवरलाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।
एएसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि नटवरलाल रजत कुलश्रेष्ठ ने एक फर्जी कंपनी खोली थी जिसमे काम करने वाले कर्मचारियों के डॉक्युमेंट्स के आधार पर कई बैंक से लोन ले रखे थे। इतना ही नही गाड़ियों के नाम पर लोन दिलाने के लिए एक गाड़ी की आरसी को कई बैंकों में लगाकर लोन लिए और बैंकों को करोड़ो रुपये का चूना लगा दिया। अपना रसूख जमाकर आगरा के कई व्यापारियों से लाखों की ठगी भी की है।
एएसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि बैंक के लोन लौटने के नाम पर नटवरलाल रजत फरार हो गया जो काफी समय से पुलिस के साथ लुका छुपी का खेल खेल रहा था। नटवरलाल रजत कुलश्रेष्ठ ने अलग-अलग फर्जी कागजों पर 60 लोन ले रखे थे। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि अभी कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।