आगरा। सिकन्दरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 11 में 27 फरवरी को रिटायर्ड नौ सेना कर्मी की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर ही दिया। मृतक रिटायर्ड नौ सेना कर्मी का एडवर्ड मसी का हत्यारा कोई और नही बल्कि उसी का दमाद आमिर ही था जिसने अपने साथी लक्ष्य बिंद्रा के साथ अपने ही ससुर की हत्या कर सेक्टर 11 में फेंक दिया था। एएसपी ने प्रेसवार्ता कर इस पूरे मामले का खुलासा किया।
एएसपी हरीपर्वत ने बताया कि पिछले दिनों आवास विकास सेक्टर 11 में एक व्यक्ति की लाश मिली थी जो एक रिटायर्ड नौ सेना कर्मी की थी। इसकी जांच पड़ताल में क्षेत्रीय पुलिस लगी हुई थी। एएसपी ने बताया कि कि मृतक के दामाद ने इस पूरी हत्या की योजना बनाई थी। मृतक का दामाद आमिर शराबी है जो पैसों के लिए अक्सर अपने ससुर से लड़ता रहता था। आये दिन लड़ाई झगड़े और बेइज्जत होने से आक्रोशित आमिर ने अपने ससुर की पेंशन हड़पने के लिए अपने साथी के साथ ससुर एडवर्ड के सिर पर डंडे से प्रहार कर उंसकी हत्या कर दी और टेम्पो में डालकर लाश को फेंक दिया।
एएसपी ने बताया कि आमिर ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपने ससुर को पहले शराब पिलाई और फिर घटना को अंजाम दिया। जिससे ससुर के मरने के बाद पेंशन सास को मिलने लगे और वो पूरी पेंशन हड़प ले। पुलिस ने आमिर के साथी बिंद्रा को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा, शराब की बोतल,खून से सने कपड़े, बरामद किए है। पुलिस ने बिंद्रा के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
इस हत्या का मुख्य अपराधी आमिर को पकड़ने के लिए पुलिस जुट गई है। वहीं इस घटना के खुलासे से मृतक के परिजन पूरी तरह से टूट गए है कि उन्ही का दामाद हत्यारा निकला।