आगरा। भाजपा और हिंदूवादी संगठनों की राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता कांग्रेस से हमेशा से रही है लेकिन अब यह प्रतिद्वंद्विता सिर्फ राजनीति तक ही सीमित रहती थी लेकिन अब इस प्रतिद्वंद्विता का स्वरूप बदलने लगा है। कांग्रेस के साथ चल रही राजनैतिक प्रतिद्वंदता अब तकरार में बदलने लगी है। ऐसा ही कुछ नजारा रविवार दोपहर को शहर कांग्रेस कार्यालय पर देखने को मिला।
शहर अध्यक्ष अबरार हुसैन की अनुपस्थिति में कुछ अज्ञात लोग भारी संख्या में शहर कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे और कार्यालय के पास लगे हुए राहुल और प्रियंका गांधी के पोस्टरों को फाड़ना शुरू कर दिया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी गाली गलौज, अभद्रता और मारपीट तक कर दी गयी। शहर कांग्रेस कार्यालय पर मचा इस उत्पात का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह पूरा मामला कैद हो गया है कि किस तरह से यह लोग कांग्रेस के पोस्टर फाड़ रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपशब्द कह रहे हैं।
इस पूरे मामले को लेकर शहर अध्यक्ष अबरार हुसैन ने भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस शहर अध्यक्ष अबरार हुसैन का साफ तौर से कहना है कि यह हरकत भाजपा और आरएसएस के अनुषांगिक हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की है। यह मामला शहर अध्यक्ष कार्यालय का ही नहीं है बल्कि पूरे शहर में कांग्रेस के जहां-जहां पोस्टर लगे हैं उन पोस्टरों को फाड़ा जा रहा है। ऐसा लगता है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी भाजपा सरकार को डर लगने लगा है। इसलिए इस तरह की हरकत को अंजाम देकर वो एक बार फिर आगरा शहर के साथ साथ देश की फिजा को खराब करना चाहते हैं। यह घटना दो समुदायों के बीच लड़ाई कराए जाने का प्रयास है जिससे इस लड़ाई से भाजपा को चुनावी फायदा मिल सके।
फिलहाल शहर अध्यक्ष का कहना है कि इस मामले की शिकायत संबंधित थानाध्यक्ष से की गई है और वीडियो रिकॉर्डिंग के अनुसार इन लोगों पर एफआइआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे मामले से हाईकमान को भी अवगत करा दिया गया है जिससे उनके आदेश अनुसार कोई उचित कदम उठाया जा सके।