Home » नाकाबंदी कर पकड़े गए अंतर्राज्यीय वाहन लुटेरे

नाकाबंदी कर पकड़े गए अंतर्राज्यीय वाहन लुटेरे

by pawan sharma

आगरा। अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाने के लिए मथुरा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान में क्षेत्रीय पुलिस को सफलता हाथ लग रही है। रविवार को थाना फरह पुलिस ने अन्तर्राजिय वाहन लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। इस गिरोह के तीन सदस्यों के पकड़े जाने की सूचना एसपी सिटी श्रवण कुमार ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी।

एसपी सिटी ने बताया कि इस गिरोह के धरपकड़ के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयासरत थी। गिरोह के पकड़े जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है तो हाइवे पर वाहन चालकों के सफर सुरक्षित होने की बात कही। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों को जेल भेज दिया है।

पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त शातिर वाहन लुटेरे हैं। जिन्होंने हाल ही में एक इनोवा क्रिस्टा के ड्राइवर के हाथ-पांव बांध कर भरतपुर में कार लूट ली थी। लुटेरों के मथुरा भागने की सूचना पर इस लूट और लुटेरों के मथुरा आने की जानकारी राजस्थान पुलिस ने साझा की थी। राजस्थान पुलिस से मिली जानकारी पर नाकाबंदी कर जाल बिछाया और एक ढाबे के समीप से इन वाहन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इस गिरोह का मुख्य आरोपी भागने में फरार हो गया जिसकी धरपकड़ के लिए टीमें लगाई है।

एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे कानपुर, बुलंदशहर और उन्नाव के रहने वाले हैं वही मुख्य अभियुक्त शहाबुद्दीन पलवल जिले के मेवात का रहने वाला है। इन लुटेरों ने लखनऊ से इटावा के लिए इनोवा क्रिस्टा हायर की थी और राजस्थान के भरतपुर जिले की चौकी चिकसाना के समीप कार को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पीड़ित का लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद किया है।

Related Articles

Leave a Comment