Home » वाल्मीक समाज कर सकता है लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, जाने क्यों

वाल्मीक समाज कर सकता है लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, जाने क्यों

by pawan sharma

आगरा। सफाई कर्मचारियों से सफाई का काम छीनकर प्राइवेट कम्पनियों को दिए जाने से वाल्मीक समाज मे निगम शाशन, प्रशासन और सरकार के प्रति रोष बढ़ता चला जा रहा है। सफाई कार्य को लेकर शहर में चल रही ठेका प्रथा को खत्म करने के लिए वीर वाल्मीक समाज उत्थान समिति की ओर से जिला मुख्यालय में जमकर प्रदर्शन किया गया। वाल्मीक समाज और सफाई कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशाशनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ठेके प्रथा को पूरी तरह से खत्म करने की मांग उठाई।

वाल्मीक समाज के लोगों का कहना था कि वाल्मीक समाज पर केवल सफाई का कार्य है लेकिन प्राइवेट कंपनियां यह रोजगार भी उनसे छीनना चाहती है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राइवेट कंपनियों के सफाई कार्य में आ जाने से सफाईकर्मियों का शोषण हो रहा है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।

वीर वाल्मीक समाज के अध्यक्ष श्रीकांत ने कहा है कि भाजपा सरकार प्राइवेट कम्पनियों के माध्यम से सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रही है। अगर सफाई कार्य से प्राइवेट कंपनियों को बाहर नही किया गया तो समाज के लोग 2019 चुनाव में सरकार का बहिष्कार करेंगे और किसी भी पार्टी को वोट नही देंगे।

Related Articles

Leave a Comment