आगरा। शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आगरा पुलिस ने कमर कस ली है। आगरा के तेज तर्रार पुलिस कप्तान अमित पाठक के निर्देश पर एएसपी हरी पर्वत अभिषेक सिंह ने दोपहिया और चार पहिया वाहनों को लेकर चेकिंग का अभियान चलाया। जिससे वाहन चालक हड़बड़ाते हुए नजर आए। किसी बाइक चालक के पास पूरे कागजात नहीं थे तो किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
एएसपी हरीपर्वत अभिषेक सिंह ने सेंट जोन्स चौराहे पर पुलिस फोर्स के साथ संघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें दोपहिया और चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गयी और बिना हेलमेट सफर कर रहे बाइक चालकों को हेलमेट पहन कर सलाह दी। इस अभियान के दौरान पूरे कागज न होने पर कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए।

सड़क पर वाहनों को रोककर चेकिंग करते एएसपी हरी पर्वत
एएसपी के नेतृत्व में चले इस अभियान को देख कर वाहन चालक तो कतरा ही रहे थे तो वहीं आम लोगों में भी खलबली मची हुई थी। इसपने हेलमेट पहनने से फायदे बताने के साथ ही पूरे कागज रखने की सख्त हिदायत के बाद ही वाहन चलाने की बात कही।