आगरा। वार्ड 36 के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्र विकास से अछूते नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की समस्या तो बनी हुई है लेकिन गंदगी के अंबार भी आपको देखने को मिल जाएंगे। इस नारकीय जीवन से अजीज आ चुके क्षेत्र के लोगों ने इस बार निकाय चुनाव के बहिष्कार करने पर उतर आए हैं। क्षेत्र से खड़े हुए सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों को आईना दिखाने के लिए क्षेत्रवासियों ने जगजीत नगर में धरना भी शुरू कर दिया है। इस धरने में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर धन्य में शामिल हुई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि विगत 25 सालों से कोई ना कोई पार्टी से यहां प्रत्याशी जीत कर गया है लेकिन जीत मिलने के बाद उस प्रत्याशी ने पलटकर क्षेत्र का दौरा भी नहीं किया।
निकाय चुनाव के दौरान बड़े बड़े वायदे कर प्रत्याशी ने यहां की जनता से वोट तो लिए लेकिन जिस आस से क्षेत्र की जनता ने वोट दिए थे उस पर वह खरे नहीं उतरे। इसलिए इस बार क्षेत्रीय लोगों ने तय कर लिया है कि निकाय चुनाव के दौरान कोई भी प्रत्याशी उनके क्षेत्र में वोट मांगने आएगा तो उसे वोट नहीं दिया जाएगा बल्कि क्षेत्र के लोग इस बार मतदान के दिन मतदान करने भी नहीं जाएंगे जिसकी घोषणा क्षेत्रीय लोगों ने कर दी है।