फतेहाबाद। बीती रात जनसूचना केंद्र में आग लगाने से फतेहाबाद में हड़कंप मैच हुआ है। आग कैसे लगी इसी को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। आग लगाने के कारण जन सूचना केंद्र में रखा हुआ सारा सामान और कंप्यूटर व प्रिंटर भी पूरी तरह से जल गए। दुकान में आग लगने की जानकारी दुकान मालिक को सुबह हुई जब उसने दुकान खोली। दुकान में सारा सामान जला देखकर मालिक के होश उड़ गए। मालिक ने आनन फानन में पुलिस को सुचना दी। मोके पर पहुची पुलिस ने घटना का दौर किया। किसी व्यक्ति ने जान बूझ कर इस घटना को तो अंजाम नहीं दिया गया है? इसके लिए पीड़ित से किसी से विवाद को भी टटोला।
पुलिस की जांच पड़ताल में दुकान में लगी आग का कारण सॉर्ट सिर्किट सामने आ रहा है। आग लगाने के कारण जन सुचना केंद्र मालिक का करीब 2.5 लाख का नुकसान हो गया है। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर ले ली है और पीड़ित के अनुसार कार्यवाही करने की बात कह रही है।