आगरा। शनिवार सुबह एक युवक तेज रफ्तार के कहर का शिकार हो गया। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव सिकतरा के पास बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ट्रॉली ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना दरअसल शनिवार सुबह करीब 7 बजे की है। जब क्षेत्र के गांव गढ़ी टिकैत निवासी हुकम सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह अपने रिश्तेदार को छोड़कर वापस गांव लौट रहा था तभी सिकतरा पल के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने युवक को राम दिया। युवक ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया और मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए।
घटना की सूचना पाकर थाना एत्मादपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।