आगरा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI डॉ भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी का भगवाकरण किये जाने के आरोप को लेकर कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में आगरा विवि के कार्यक्रम में सीएम योगी और राज्यपाल के आगरा आने के एक दिन पहले NSUI ने सोमवार को एमजी रोड, संजय प्लेस पर कुलपति का पुतला फूंका।
NSUI ने पुतला फूंक जहां आगरा विवि के भगवाकरण किये जाने का आरोप लगाकर अपना विरोध जताया तो वहीं विवि में NSUI से जुड़े छात्रों को प्रवेश न दिए जाने पर भी अपना आक्रोश जताया। NSUI के पदाधिकारियों का कहना है कि कुलपति मार्कशीट कर रंग बदल और मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम को भगवा रूप देकर विवि का भगवाकरण करने में लगे हुए हैं तो वहीं इस वर्ष NSUI के कई छात्र नेताओं पर प्रतिबंध लगाने के साथ उनका प्रवेश भी लेने से मना कर दिया जबकि abvp के सभी प्रवेश लिए जा रहे हैं। इसलिए उन्होंने ये पुतला फूँक कर अपना विरोध जताया है।
इतना ही नहीं NSUI ने ये एलान भी किया है कि मंगलवार को होने वाले मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान वे दमदारी से सीएम योगी और राज्यपाल को भी काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जतायेँगे।
इस मौके पर NSUI पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, अपूर्व शर्मा, ललित त्यागी, बिलाल अहमद, सतीश सिकरवार, अंकुश गौतम, हर्ष उपाध्याय, आकाश त्यागी आदि मौजूद रहे।