फतेहाबाद। शनिवार देर रात अवैध रूप से बालू का खनन कर रहे खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए वन विभाग की टीम ने छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बालू खनन करते हुए तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा तो खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर ही हमला बोल दिया गया। वन विभाग के अधिकारी खनन माफियाओं से लोहा लेते हुए कार्यालय पहुँचे और तीनों ट्रेक्टरों को सीज कर दिया। विभाग की इस कार्यवाही को लेकर खननकर्ताओं ने वन क्षेत्राधिकारी के कार्यालय पर मध्य रात्री जमकर हंगामा काटा और तोड़फोड़ कर दी।
वन अधिकारियों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। पुलिस आते ही खनन माफिया भागने लगे लेकिन वन अधिकारियों ने तीन लोगों को पकड़ लिया और फतेहाबाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया और तहरीर देकर पर मुकद्दमा भी दर्ज कराया।
घटना शनिवार देर रात की है। बमरौली वन ब्लॉक में अवैध खनन होने की सूचना पर वन दरोगा अंकित सिंह हमराह बलराम सिंह, प्रताप सिंह, पवन यादव के साथ मौके पर पहुँचे जहाँ कुछ लोग अवैध रूप से खनन कर रहे थे। मौके पर वनकर्मियों को आता देखकर खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया गया। इस दौरान वन विभाग की टीम ने मौके से टैक्टर ट्रालियों के पकड कर रेंज कार्यालय परिसर बादशाही बाग में खड़ा कर किया।
पुलिस ने हरिओम, आकाश निवासी गांव भोलपुरा फतेहाबाद और श्रीकिशन निवासी गांव कोटरे का पुरा को हिरासत में लिया लेकिन अन्य साथी भागने मे सफल हो गए। वन दरोगा अंकित सिंह की तहरीर पर फतेहाबाद पुलिस द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने और हंगामा करने की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।