Home » 40 करोड़ की लागत से बदलेगी शहर की विद्युत व्यवस्था – श्रीकांत शर्मा

40 करोड़ की लागत से बदलेगी शहर की विद्युत व्यवस्था – श्रीकांत शर्मा

by admin

मथुरा। स्वतंत्रता दिवस पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा शहर को तोहफा दिया है। ऊर्जा मंत्री ने 40 करोड़ की लागत से डाले जाने वाली भूमिगत केबल कार्य का शुभारंभ विकास बाजार मथुरा में फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में भूमिगत विद्युत केबिल पड़ने से शहर की सप्लाई काफी चौकस होगी। बाजार व गालियों में लटकी जर्जर केबिलों से से लोगों को निजात मिलेगी। शहर के मध्य में डाले जाने वाली विद्युत लाइन से विकास की नई राह खुलेगी।

श्रीकांत शर्मा बताया कि अंडरग्राउंड केबल से वंचित सभी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में यह कार्य निश्चित समय में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद लाइन लॉस कम होगी और विद्युत की सुचारू व्यवस्था नियमित होगी। यह प्रोजेक्ट पूरा होने से चौबिया पाड़ा, कृष्णा नगर, विकास बाजार, होली गेट, भरतपुर गेट, डीग गेट, स्वामी घाट, जुबली पार्क आदि क्षेत्रों में खुली केबिल दिखना बंद हो जाएगी।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिकरवार, राम दास चतुर्वेदी, नीलम गोयल, क्षेत्रीय पार्षद, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment