Home agra एनसीसी कैडेट्स ने शहीद स्मारक पर चलाया स्वच्छता अभियान, शहीदों की प्रतिमा को किया साफ

एनसीसी कैडेट्स ने शहीद स्मारक पर चलाया स्वच्छता अभियान, शहीदों की प्रतिमा को किया साफ

by admin

आगरा। एनसीसीआर्मी विंग, आगरा कॉलेज, आगरा द्वारा ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत “मेरा देश-मेरी माटी” अभियान में आज कैडेट्स ने कंपनी कमांडर कैप्टेन अमित अग्रवाल के नेतृत्व में संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाया।

कैडेट्स ने शहीद स्मारक में लगी हुई क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं को साफ किया। साथ ही उन्होंने स्मारक स्थल पर पड़ी गंदगी को उठाकर एक स्थान पर एकत्रित किया। इस दौरान कैडेट्स ने स्वच्छता की शपथ लेते हुए कहा कि अपने देश को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागृत करते रहेंगे।

इस अवसर पर एसयूओ मनस्वी चौधरी, कुंज बिहारी, आराध्या भट्ट, प्रिया, यूओ तरुशी सारस्वत, लक्ष्मी, खुशबू चंसोलिया, सार्जेंट अभिषेक पाल सिंह, महिमा तोमर, प्राची पाठक आदि कैडेट्स ने श्रमदान किया।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: