आगरा। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दलितों और पिछड़ों को शिक्षा में आरक्षण दिलाने की लड़ाई लड़ रहे आगरा के सांसद और एससी आयोग के चेयरमैन डॉ रामशंकर कठेरिया को सफलता मिल गई है। इस खुशी में दलितों और पिछड़ों के सामाजिक संगठनों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सांसद कठेरिया का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजन किया गया था। सभी ने दलित समाज के हित मे इस लड़ाई को लड़ने के लिए सांसद कठेरिया का फूल मालाओं के साथ साथ चांदी के मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया और तलवार भेंट कर उनकी इस लड़ाई के लिए समर्थन भी किया। इस दौरान महापौर नवीन जैन और सांसद रामशंकर कठेरिया को फूल मालाओं से लाद दिया। भाजपा कार्यकर्ता और दलित व पिछड़े समाज के सामाजिक संगठनों से मिले इस प्यार से आगरा सांसद रामशंकर कठेरिया और महापौर नवीन जैन काफी उत्साहित दिखाई दिए।
महापौर नवीन जैन का कहना था कि पिछली सरकारों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दलित और पिछड़े वर्ग के आरक्षण के लिए कुछ नहीं सोचा जबकि संविधान में इन दोनों वर्गों के लिए हर विश्वविद्यालय में आरक्षण का प्रावधान है। डॉ रामशंकर कठेरिया ने इस लड़ाई को लड़ कर जीत हासिल की है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
वहीं रामशंकर कठेरिया ने नागरिक अभिनंदन के लिए लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि सन 1968 से यह मामला कोर्ट में अटका हुआ था लेकिन किसी भी सरकार ने इसे लागू कराने के बारे में नहीं सोचा। योगी सरकार ने इस मामले में पहल की और एससी आयोग के चेयरमैन होने के नाते यह लड़ाई उन्होंने खुद लड़ी। उन्होंने साफ कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को लागू कराया जाएगा। अगर यूनिवर्सिटी ऐसा नहीं करती तो केंद्र सरकार से मिलने वाली ग्रांट को रुकवा दिया जाएगा।