शुक्रवार सुबह आगरा-दिल्ली हाइवे पर एक भीषण हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना आगरा- मथुरा हाइवे के कस्बा चौमुंहा की है। मथुरा की तरफ से तेज गति में आ रही कार ने आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी जिसमें दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते देख आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया।
ग्रामीणों ने बिना वक्त गंवाए घायलों को पास के अस्पताल में ले जाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त 40 वर्षीय वेदपाल पुत्र सोरनसिंह व 14 वर्षीय बालक सागर पुत्र दिनेश के रूप में की है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वेदपाल गैस एजेंसी से सिलेंडर भरवा कर आम्प्रपाली के समीप कट पर सड़क पार कर रहे थे। तभी मथुरा की तरफ से तेज गति में आ रही कार यूपी 85 बीई 0606 ने बाइक यूपी 85 बीबी 5282 में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और वेदपाल 10 फुट ऊपर हवा में उछल गए। घटना को देखते ही घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इस हादसे से घबराये कार चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन कार के नीचे सिलेंडर फंस जाने से कार 100 मीटर आगे जाकर पलट गयी। कार सवार भी गम्भीर रूप से घायल हो गया लेकिन घटना स्थल से कार सवार चारों युवक भागने में सफल हो गए। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया और उसके नंबर के आधार पर कार्यवाही शुरुकर दी है।