Home » चीता मोबाइल की चौकसी से टली ये वारदात, पकडे गये दो संदिग्ध

चीता मोबाइल की चौकसी से टली ये वारदात, पकडे गये दो संदिग्ध

by admin

आगरा। बीती रात पुलिस की गश्त ने एक बड़ी वारदात होने से टल गई। कुछ अज्ञात लोग एसबीआई के एटीएम को को लूटने की फिराक में थे लेकिन गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों की दो संदिग्ध लोगों पर नजर पड़ी और उन्होंने उन्हें धर दबोचा। दोनों लोगों के पास पास से ATM काटने के लिए सामान मिला जिन्हें देखकर गस्त कर रहे चीता मोबाइल की दोनों सिपाहियों के होश उड़ गए। इसकी जानकारी उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और दोनों को हरीपर्वत थाने ले आए। इन दोनों अपराधियों के पकड़े जाने की जानकारी SP सिटी आगरा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।

पकड़े गए आरोपी गोपालपुरा के बताये जा रहे है। पकड़े गए युवक पिता पुत्र है जो बिल्लोचपुर के SBI ATM के पास से गिरफ्तार किये गए है। एसपी सिटी आगरा ने बताया कि दोनों आरोपियों को चीता मोबाइल ने पकड़ा है। दोनों लोग ATM काट कर उसे लूटना चाहते थे जिनके पास से गैस कटर के साथ ATM काटने के अन्य सामान भी बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवही कर जेल भेज जा रहा है

Related Articles

Leave a Comment