Home » महापौर ने श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के आयोजकों की नाराजगी को कुछ इस तरह किया दूर

महापौर ने श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के आयोजकों की नाराजगी को कुछ इस तरह किया दूर

by admin

आगरा। श्री जगन्नाथ मंदिर कमला नगर द्वारा 11 से 15 जुलाई तक श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 14 जुलाई को बल्केश्वर और कमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों में श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाएगी लेकिन रथ यात्रा मार्ग पर सड़क ना बनने को लेकर आयोजकों में खासा नाराजगी है। इसे लेकर श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के आयोजकों ने महापौर नवीन जैन से मुलाकात की। आयोजकों ने महापौर को बताया कि रथ यात्रा मार्ग पर सड़क निर्माण को लेकर उन्होंने जल संस्थान और निगम अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए महापौर नवीन जैन ने GM जलकल और नगर आयुक्त अरुण प्रकाश से बात की और रथ यात्रा मार्ग पर होने वाले काम की जानकारी ली।

महापौर नवीन जैन ने आयोजकों को बताया कि कमलानगर क्षेत्र में गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है जिसके चलते अभी सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकता लेकिन श्री जगन्नाथ जी के भक्तों का ध्यान रखते हुए उन्होंने नगर निगम को रथयात्रा मार्ग पर दुरुस्त कर बालू डलवाने के निर्देश दिए हैं ताकि भक्तों को कोई तकलीफ न हो।

इस आश्वासन के बाद आयोजकों के चेहरे खिले नज़र आये और उन्होंने तुरंत एक्शन लेने के लिए महापौर नवीन जैन का धन्यवाद करते हुए शहरवासियों से इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की।

इतना ही नहीं महापौर नवीन जैन श्री जगन्नाथ रथयात्रा कार्यक्रम को लेकर बल्केश्वर और कमलानगर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सफाई, मार्गों पर गड्ढे भरवाने और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने के भी निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Comment