आगरा। सोमवार को नगर पंचायत के चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम गया लेकिन चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने पूरा दमखम लगाकर जनसंपर्क किया और अपने लिए मतदाताओं का समर्थन जुटाया। ऐसा ही कुछ नजारा खेरागढ़ क्षेत्र में देखने को मिला। खेरागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार गर्ग उर्फ़ अन्नी डीलर की 90 वर्षीय दादी शांती देवी इस चुनावी मैदान में है।
सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था तो 90 वर्षीय वृद्धा शांति देवी के हर परिवारीजन ने अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क कर उनके लिए समर्थन जुटाया साथ ही लोगों से शांति देवी को वोट देने की अपील की। लोगों का कहना था कि इससे पहले अनिल गर्ग इस क्षेत्र से नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान काफी विकास कराया था। अब उसी विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए उनकी दादी शांति देवी चुनाव लड़ रही है।
जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशियों ने अपनी प्राथमिकताएं भी आम जनमानस के सामने रखें वही मतदाताओं का भी पूरा समर्थन मिला। जिससे शांति देवी काफी उत्साहित दिखाई दी।