फतेहाबाद। फतेहाबाद की कैनरा बैंक शाखा में सोमवार सुबह पैसे जमा करने आये एक किसान को दो ठगों ने वाउचर भरने के नाम पर 84 हजार रूपये ठग कर चंपत हो गये। मामले की जानकारी तब हुई जब उक्त किसान पैसा जमा करने काउंटर पर पहुंचा तो उसमें से पैसे कम निकले। मामले की जानकारी फतेहाबाद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक में खोजबीन की तथा बैंक के सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले जिस पर इंस्पैक्टर ने बैंक स्टॉफ से नाराजगी जतायी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम कुतुकपुर गोला निवासी मवासीराम पुत्र ख्यालीराम सोमवार को केनरा बैंक में 6,38,700 रूपये जमा करने आया। रूपये उसके थैले में थे तथा वह वाउचर भर रहा था। तभी दो युवक बैंक में आये और मवासीलाल से कहा कि वाउचर गलत भरा है जिस पर गड्डियों के सीरियल नंबर भी भरे जायेंगे। बातों में आकर किसान ने अपना वाउचर उसे दे दिया। बातों ही बातों में शातिरों ने मवासीलाल के हाथों में लगे 2-2 हजार के 42 नोट 84000 रूपये अपने हाथों में लेकर उसके नंबर चढाने लगे तथा उसे वाउचर पकडा कर नोट लेकर चंपत हो गये।
मामले की जानकारी तब हुई जब मवासीलाल पैसों का थैला और वाउचर जमा करने काउंटर पर पहुंचा तो कैशियर को उसमें से पैसे कम मिले। मामले की जानकारी फतेहाबाद पुलिस को दी। इंस्पैक्टर फतेहाबाद प्रवेश कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे। बैंक में खोजबीन की और बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक करने को कहा जिस पर सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले।इंस्पैक्टर ने बैंक स्टॉफ से कैमरा बंद मिलने पर नाराजगी जतायी।
बैक स्टॉफ ने बताया कि कैमरों में खराबी आ गयी है जिसे मैकेनिक बुलाकर टीक कराया गया है। बाद में इंस्पैक्टर फतेहाबाद में सभी बैंकों के सीसीटीवी चैक किये। इधर मवासीलाल ने थाना फतेहाबाद में अज्ञात बदमाशों ने तहरीर दी है।