Home » जहरीली शराब के सेवन से 8 लोगों की मौत, मचा कोहराम, शराब व्यापारी-सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

जहरीली शराब के सेवन से 8 लोगों की मौत, मचा कोहराम, शराब व्यापारी-सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

by admin
8 people died due to consumption of spurious liquor, chaos ensued, case filed against liquor merchant-salesman

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक जन्मदिन समारोह में देसी शराब का सेवन करना भारी पड़ गया। देसी शराब पीने से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 लोग अस्पताल में भर्ती किए गए जिसमें 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है। शराब पीने से हुई मौतों के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं मृतक के परिवारों में मातम सा छा गया है। इस घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी और एसपी सहित तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। शराब से हुई मौत के चलते लोगों में काफी आक्रोश है और क्षेत्र में खुली शराब की दुकानों को बंद करने का दबाव बना रहे हैं जिसके चलते एहतियातन तौर पर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

बताते चलें कि रायबरेली के महाराजगंज थाना इलाके के पहाड़पुर गांव निवासी रामधनी के यहां बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था। मंगलवार की रात समारोह में शराब पार्टी का भी आयोजन किया गया था। शराब पीने के बाद रात में ही कई लोगों की हालत बिगड़ने लगी थी। थोड़ी ही देर बाद गांव के ही एक-एक करके 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 दर्जन से अधिक लोगों की हालत बुरी तरह खराब हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर स्थिति में भर्ती हुए 2 लोगों की देर रात और मौत हो गई। अभी भी लगभग 20 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

रायबरेली जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि रात में ही शराब पीने वालों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। देर रात छह लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में पहाड़पुर के ही रहने वाले बंशीलाल, सुखरानी, सरोज यादव, रामसुमेर आदि शामिल है। जहरीली शराब की आशंका के चलते इन लोगों की मौत हुई है। इस कारण शराब की दुकान को सील कर दिया है, मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

वही डीजीपी मुकुल गोयल ने इस मामले में बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शराब व्यापारी और सेल्समेन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस कंपनी की बोतल से जहरीली शराब बरामद हुई थी, उसके सैंपल्स को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, और जानकारी के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।

वही शराब के चलते लोगों की हुई मौत के बाद पहाड़पुर गांव के लोगों में आक्रोश है क्षेत्रीय लोग शराब के ठेके को हटाने की मांग कर रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गई है। जहरीली शराब की आशंका पर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर जहरीली शराब कहां से आई है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles