आगरा। जिले की विधान सभा एत्मादपुर के थाना एत्मादपुर के कुबेर पुर रेलवे स्टेशन के समीप रविवार देर शाम करीब 8 बजे जोधपुर से वाराणसी जा रही मरुधर एक्सप्रेस 04864 की चपेट में 8 गोवंश आ गए। अचानक गोवंश आने से हादसा हो गया और ट्रैक पर चीख पुकार मच गई। ट्रैन से टकराकर सभी गोवंश की मौत हो गयी और उनके चीथड़े उड़ गए।
मरुधर एक्सप्रेस के चालक ने आगरा कंट्रोल को ट्रेन के दुर्घटना ग्रस्त होने की जानकारी दी। करीब 8:45 बजे बचाव कार्य शुरू हुआ। मरुधर एक्सप्रेस में सवार यात्रियों की एक साथ चीख पुकार मच गई। अचानक कई गोवंश से टकराने पर ट्रेन पूरी तरह लड़खड़ा गई। गनीमत यह रही ट्रेन ट्रैक से नहीं उतरी। 2 घंटे बचाव कार्य के बाद किया गया। ट्रैक क्लियर होने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से ट्रेन लगभग 3 घंटे लेट होने के बाद सुबह 11:00 बजे टूंडला जंक्शन पहुंची।
वहीं मरुधर एक्सप्रेस की चपेट में 8 गोवंश आने की सूचना पर रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक अधिकारी मृतक गोवंश को दफनाने का कार्य कर रहे थे।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8