Home » कोरोना के ख़िलाफ़ एकजुटता का संदेश देते हुए 75 पुलिसकर्मियों ने कराया सामूहिक मुंडन

कोरोना के ख़िलाफ़ एकजुटता का संदेश देते हुए 75 पुलिसकर्मियों ने कराया सामूहिक मुंडन

by admin

आगरा। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है, वहीं कोरोना से बचाव व उसके प्रति जागरूकता की एक अनोखी मुहिम भी देखने को मिली। फतेहपुर सीकरी थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत 75 पुलिसकर्मियों ने सामूहिक मुंडन कराया और क्षेत्र में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक बनाने के लिए मार्च किया। पुलिस कर्मियो का मुंडन और एक साथ फ्लैग मार्च देखकर लोग हैरत में पड़ गए। ऐसे पुलिसकर्मियों के मार्च का वीडियो भी सामने आया है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार को रात 9 बजे से 9 मिनट तक लाइट बंद कर कोरोना के साथ लड़ाई में एक जुटता और कोरोना योद्धाओं के हौसला आफजाई के लिए आवाहन किया था लेकिन रविवार दोपहर फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक बनाने की पुलिस की अनोखी पहल देखने को मिली। फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बालियान, निरीक्षक क्राइम अमित कुमार के साथ नौ उपनिरीक्षक, 15 मुख्य आरक्षी एवं 49 आरक्षियों ने एकराय होकर सामूहिक रूप से सामूहिक मुंडन कराया। मुंडन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। इसके बाद शहर में मार्च निकालकर लोगों से लॉकडाउन न तोड़ने की अपील की गई।

इस अवसर पर निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बालियान ने कहा- हम कोरोनावायरस जैसी आपदा से लड़ने के लिए लोगों को सचेत कर रहे हैं। पुलिस में भी इस बीमारी के खिलाफ एकरूपता एंव एकजुटता है। यही संदेश देने की कोशिश की गई है। लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक व सचेत करने के लिए मार्च किया गया है। लॉकडाउन के बीच घरों से बाहर न निकलें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके चलते हम पुरजोर और एकजुट होकर संक्रमण से बच सकें।

Related Articles