Home » घर से लापता हुआ 7 वर्षीय मासूम, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खोज कर परिजनों को सौंपा

घर से लापता हुआ 7 वर्षीय मासूम, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खोज कर परिजनों को सौंपा

by admin
7-year-old innocent missing from home, police searched and handed over to family members within 24 hours.

आगरा जनपद के थाना कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला धोबई से एक सात वर्षीय बच्चा खेलते समय अचानक लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही लापता बच्चे को खोज कर परिजनों को सुपुर्द किया है।

जानकारी के अनुसार तनिष्क पुत्र रामहरि उम्र करीब 7 वर्ष निवासी मोहल्ला धोबई थाना कस्बा बाह के परिजनों के मुताबिक मंगलवार की शाम बच्चा अपने घर के सामने खेल रहा थ। खेलते -खेलते अचानक लापता हो गया। बच्चे को घर और दरवाजे पर ना पाकर परिजनों में हड़कंप मच गया। चारों तरफ खोजबीन की गई, मगर बच्चे का कोई अता पता नहीं चल सका। जिस पर परेशान परिजनों ने बाह थाना पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। जिस पर थानाध्यक्ष बाह मनोज कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए लापता बच्चे को खोजने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी।

लापता 7 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने अपने सूचना तंत्र के माध्यम से खोजबीन कर 24 घंटे के अंदर ही बुधवार शाम तक खोज निकाला। बुधवार को पुलिस को लापता बच्चे की इटावा के पछांय गांव थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली। जहां बच्चे को उसकी महिला रिश्तेदार ही उसे बहला-फुसलाकर साथ ले गई थी। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर परिजनों को बुलाकर लिखा पढ़त में मासूम को सुपुर्द कर दिया। बच्चे को पाकर परिजन खुश हुए और उन्होंने पुलिस का सराहनीय कार्य बताते हुए धन्यवाद अदा किया। आखिर बच्चा कैसे लापता हुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles