Home » ताजगंज क्षेत्र में जलकर राख हुई 7 दुकानें, एक कंकाल मिलने से मचा हड़कंप

ताजगंज क्षेत्र में जलकर राख हुई 7 दुकानें, एक कंकाल मिलने से मचा हड़कंप

by admin
7 shops burnt to ashes in Tajganj area, stirred by the discovery of a skeleton

आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित कलाकृति के सामने तड़के सुबह करीब चार बजे आग लगने से सात दुकानें जलकर राख हो गयीं जिसमें लाखों का नुकसान हो गया। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस को मौके से एक कंकाल भी मिला है जिसकी जांच कराने के बाद ही मालूम होगा कि यह कंकाल किसी जानवर का है या किसी व्यक्ति का।

थाना ताजगज के शिल्पग्राम रोड़ पर पेठे की दुकानों और रेस्टोरेंट में आग लगने के बाद सेना भर्ती के लिए दौड़ लगा रहें युवकों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण करते हुए आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और सभी दुकाने दमकल आने तक जलकर खाक हो गई।

पुलिस को मौके पर मिले कंकाल का पता लगाया जा रहा है की यह किसका हैं। दुकानदरों ने बताया कि यह कंकाल किसका है पता नहीं, क्योंकि किसी भी दुकान और होटल का कर्मचारी रात को नहीं रूकता हैं। आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है। वहीं आग लगने के बाद दुकानदारों ने बताया कि दुकानों के बाहर रखे काउंटर और डेकोरेशन का सभी सामना जलकर राख हो गया। अगर दमकल और लेट आती तो अन्य दुकाने भी जल सकती थी।

आग लगने के बाद मिले कंकाल को लेकर क्षेत्र में चर्चाए हो रही हैं कि आखिर कंकाल किसका हैं। सबसे बड़ी बात यह की दुकानदारों के अनुसार न तो कोई गार्ड और न ही कोई कर्मचारी रात को नहीं ठहरता हैं। लोगों द्वारा यह भी अनुमान लगाया जा रहा की कही यह कंकाल किसी विक्षिप्त का तो नहीं है जो कि रात को यहा सो गया हो जिसके चलते वह आग की चपेट में आ गया। वहीं पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से यह पता लगायेगी कि कंकाल किसका हैं और आग कैसे लगी या किसी ने लगाई हैं।

Related Articles