फिरोजाबाद। फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 6 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है और 32 गोवंशों को मुक्त कराया है। पुलिस ने सभी गौ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। गोवंश को गोशालाओं में भेजा जा रहा है। पुलिस ने एक ट्रक और सेंट्रो कार को कब्जे में लिया है तो वहीं तस्करों के पास से तमंचा, कारतूस और गाड़ियों की फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम फतेहपुर कर्खा के जंगल में कुछ गौ तस्कर मौजूद हैं। इस सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गौ तस्करों की घेराबन्दी की तो पुलिस को देखकर गौ तस्करों ने फायरिंग कर दी। अपने आप को बचाते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए छह तस्करों को दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कलुआ पुत्र शाहिद, बाबू पुत्र गरीउल, राशिद पुत्र खुर्शीद, विजय कुमार पुत्र धर्मपाल, राजू पुत्र राजेंद्र और सद्दाम पुत्र यूनुस को गिरफ्तार किया गया। यह सभी अभियुक्त गौ तस्कर हैं जो गिरोह बनाकर अस्थानीय लोगों को साथ में लेकर गोवंश की चोरी कर मुरादाबाद, रामपुर व मेवात क्षेत्र में गौकशी के लिए बेच देते थे। ये सभी एक ट्रक में गोवंश भरकर ले जा रहे थे। ट्रक में 32 गोवंश थे।