Mathura. थाना हाईवे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर सम्राट गुर्जर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से अवैध असलहा, कारतूस और चोरी की जीप कंपास बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों बदमाश लग्जरी गाड़ियों की लूट करते थे।
दिल्ली से चोरी हुई जीप बरामद:-
सम्राट गुर्जर की गिफ्तारी पर थाना सदर बाजार से 50 रुपये का इनाम घोषित था। पकड़े गए बदमाशों से एक रायफल 315 बोर, तमंचा बरामद हुए हैं। पकड़ी गई गाड़ी चोरी की है, जिसमें दो फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थीं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि चोरी की यह कंपास गाड़ी दोनों ने मिलकर राजेंद्र नगर दिल्ली से चोरी की थीं।
दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज:-
पुलिस ने बताया कि यह लोग लग्जरी गाड़ियां चोरी करके उनसे लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। बदमाश सम्राट गुर्जर के खिलाफ मथुरा में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। थाना हाईवे प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि रविवार को सतोहा बैरियर पर चेकिंग के वक्त पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। चोरी की चार पहिया जीप कंपास गाड़ी में बैठे। इनामी हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ सम्राट गुर्जर निवासी नगला बोहरा और उसके साथ वीरेंद्र उर्फ मथुरी निवासी छटीकरा को गिरफ्तार किया है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, अनुज कुमार, मोहित कुमार व सर्वेश कुमार आदि शामिल हैं।