Home » एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, हत्या और आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, हत्या और आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

by admin

एटा। कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉक डाउन को सफल बनाने में जुटी एटा पुलिस व प्रशासन जुटी हुई है लेकिन शनिवार सुबह एक वारदात की आई खबर ने पुलिस व प्रशासन के होश उड़ा दिये। एक ही घर में परिवार के पांच लोग मृत पाए गए जिनमें दो मासूम भी थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है। इस वारदात की जानकारी सुबह दूध वाले के आने पर हुई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गेट तोड़ कर शव बाहर निकाले, वहीं फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर बुला ली गयी और जांच पड़ताल शुरू की गई।

घटना एटा कोतवाली सिटी के श्रृंगार नगर की है। बताया जाता है कि क्षेत्र में सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की सुबह दूध वाला दूध देने पहुंचा, काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, इस पर उसने अंदर झांकर देखा तो वहां शव पड़े थे। दूधवाले ने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। घटना को देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर का दृश्य देखा तो सभी के होश उड़ गए। परिवार के पांच लोग के घर में मृत पड़े हुए थे। मृतकों में सेवानिवृत स्वस्थ कर्मी राजेश्वर प्रसाद पचौरी, उनकी पुत्रवधू दिव्या पचौरी, दिव्या की बहन बुलबुल, आठ साल का बेटा आरुष और एक साल का बेटा आरव शामिल है। 

पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूर्व स्वास्थ्यकर्मी के पुत्र दिवाकर रुड़की, उत्तराखंड में किसी फार्मा कंपनी में कार्यरत है, उसे सूचना दे दी गई है। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में भी अफरा तफरी का माहौल है।

Related Articles